नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बुधवार को एसडीओ उत्तम कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कर प्रखंड,अंचल,पीडीएस,मनरेगा,ऑगनबाड़ी समेत अन्य विभाग का समीक्षा किया गया। जनसुनवाई के दौरान मनरेगा,जन वितरण प्रणाली से संबंधित मामलें की शिकायत निवारण किया गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा में हुए कार्य योजना की समीक्षा की गई जिसमें सिंहपुर पूरब,
सिंहपुर पश्चिम एवं जयपुर चूहर पूरब में मनरेगा से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया साथ ही मनरेगा मजदूरों को शीघ्र राशि भुगतान करने को कहा।जनवितरण प्रणाली की सुनवाई में आशाटोल के उपभोक्ता द्वारा डीलर द्वारा कम वजन का राशन देने एवं झुठे केस में फसाने की धमकी से संबंधित शिकायत किया गया।मामलें में एसडीओ उत्तम कुमार ने एमओ आलोक कुमार को पीडीएस दुकान की जांच कर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा।
मनरेगा के तहत जिस पंचायत में योजना की कमी पायी गयी है।संबंधित पीआरएस पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।मौके पर दौरान पीजीआरओ विनय कुमार,जिला साधन सेवी सतीमा बेगम, बीडीओ खुश्बू कुमारी,प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ,मनरेगा पीओ लाल मोहन राय,एमओ आलोक कुमार, एलएस रूबी कुमारी,अंचल निरीक्षक भरत झा,आशुतोष कुमार,संजीव कुमार,उदय कुमार,जीविका की मीरा देवी सहित अन्य कर्मी समेत बड़ी तदाद में विभिन्न गॉव के महिला पुरूष मौजूद थे।