बिहपुर :- प्रखंड के एकमात्र कन्या अन्तर स्नातक विद्यालय सोनवर्षा में बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिए अविभावकों एवं शिक्षकों की बैठक की गई । विद्यालय में कई ऐसे छात्र हैं जो नियमित विद्यालय नही आते हैं । यदि कुछ आ भी जाते हैं तो आधे समय में हीं विद्यालय से भाग जाते हैं । जबकी वर्तमान समय में विद्यालयों की नियमित छात्रों की उपस्थिति की जांच करवाई जा रही है । ऐसे में प्रभारी प्रधानाध्यपक प्रशांत कुमार के द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी । सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक विवेका चौधरी ने कहा की विद्यालय में भवन का अभाव छात्रों में कमी का एक बड़ा कारण है ।
वर्तमान विधायक जी को इस समस्या को गंभीरता से देखना चाहिए । उन्होने कहा की विद्यालय शिक्षा जागरण अभियान ग्रामीणों के सहयोग से चलाया जाए । विद्यालय के शिक्षक शैलेश कुमार ने कहा की कोचिंग की उन्मुक्तता और विद्यालय का अनुशासन छात्रों के विद्यालय नही आने का कारण बन रहा है । विद्यालय के शिक्षक एक मात्र दायित्व बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा प्रयाशरत हैं । शिक्षक दीपक पासवान ने कहा की सीमीत संसाधनों में इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा दी जा रही है । शिक्षक पंकज कुमार ने कहा की वैसे बच्चे जो विद्यालय नियमित आते हैं वो हीं बेहतर परिणाम देने में सक्षम होते हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा की संस्कृत ,उर्दू ,कम्प्युटर , भौतकि ,और फिजिकल शिक्षक को छोड़कर सारे शिक्षक विद्यालय में कहने बावजूद छात्र विद्यालय नही आ रहे जो चिंता का विषय है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश कुमार ने कहा की विद्यालय की समस्या से विधायक को अवगत कराया जाएगा एवं छात्रो के घर पर जाकर अविभावकों से बात की जाएगी ।यदि बावजूद इसके छात्र विद्यालय नही आते हैं तो उनका नामांकण रद किया जाए एवं तमाम लाभ से भी वंचित किया जाए । मौके पर अविभावक भोला कुमर ,अमोद कुमार , बिकेश कुमार , के अलावे सभी शिक्षक मौजूद थे ।