- अनिश्चितकालीन हड़ताल •माँगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन, किसी भी कार्य में नहीं होंगी शामिल
गोपालपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार से प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। दुसरे दिन आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर पीएचसी पहुँचीं।वहीं धरना पर बैठ कर हमारी माँगें पूरी करो नारे के साथ जमकर नारेबाजी एवं हड़ताल सुरु कर दी। वहीं गुरुवार आशा फैसलीटेटर आशा वर्मा ने बताया कि हमारी माँग है कि.
फेसीलीटेटर को 15 हजार एवं आशा कार्यकर्ता को 10 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिले, कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों का 10 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान हो,ड्रेस के साथ एप्रोन एवं फेसीलीटेटर का अगला ड्रेस कोड लागू हो समेत अन्य कई माँगें हैं। धरना में शामिल सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं फेसीलीटेटर ने एक स्वर में कहा कि माँगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा एवं इस दौरान हमलोग किसी भी.
कार्य में भाग नहीं लेंगे। आशा
वर्मा ने बताया कि 24 घंटा काम लेने के बावजूद भी वेतन उस अनुसार नहीं दिया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी प्रखंड के अस्पताल में धरना दिया ।अब क्षेत्र में भी घूम कर टीकाकरण कार्य को शुक्रवार से बाधित करेंगे।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी अनवरत रूप से विरोध जारी रहेगा। वही गोपालपुर पीएचसी में मौके पर कई आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।