बिहपुर: देश का मिात्वाकांक्षी चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण के लिए गुरूवार को उल्टी गिनती शुरू हो गई है।वहीं नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण व चांद पर सफल लैंडिंग के लिए हवन व पूजार्चना किया गया।गुरूवार को बिहपुर के अमरपुर काली मंदिर व भगवती स्थान में लत्तीपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही के अगुवाई में विशंष पूजार्चणा हुई ।
इस मौके पर पूर्व पंसस प्रतिनिधि रंजन चौधरी व ललन चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति थी।राजीव सनगही ने कहा कि यह पूरे देशवासियों के गौाव का क्षण है।इसके चांद पर सफल लैंडिंग होने के साथ ही अपना देश चांद पर झंडा फहराने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा।इधर बिहपुर के रेलवे इंजीनियरींग दुर्गास्थान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के.
सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने भी विशंष पूुजा अर्चणा कर ईश्वर से चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण व चांद पर सफल लैंडिंग की कामना किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा समेत घनश्याम कुमार,अविनाश कुमार, अमन कुमार,मुकुल कुमार,राजा,रविराहुल,अमित,सूरज,बिट्टू,अजीत,सैफ,पंकज,अभिषेक,तनवीर,शत्रुघन,आदित्य राज, संजीव कुमार व गुलशन आदि शामिल थे। चंद्रयान का प्रक्षेपण शुक्रवार को दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर होगा।