गांधी मैदान से विधानसभा मार्च में पैदल मार्च के दौरान लाठी चार्ज के दौरान नवगछिया के कई भाजपा नेता चोटिल हुए हैं. लाठीचार्ज की कई नेताओं ने निंदा किया हैं. इस पर पूर्व सांसद अनिल यादव ने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि बिहार अब बंगाल की नीति पर चल रही है. मैं जेपी आंदोलन में आठ महीना जेल में था. मेरे उपर लाठी चार्ज कराकर नीतीश ने अपनी राजनीति बलिदान दे दिया. लाठी गोली की सरकार में लोकतंत्र की आज धज्जियां उड़ गई है. महागठबंधन की क्रूड और निरंकुश सरकार ने बिहार की जनता हक के लिए आयोजित शांतिपूर्ण पैदल मार्च पर नीतिश कुमार ने लाठी चार्ज करवाया. आने वाले चुनाव में तेरा वो हश्र होगा बिहार देखेगा. ठगबंधन के हरेक लाठी का जवाब बिहार की जनता देगी ।