


गोपालपुर थाना की पुलिस ने शराब के नशे में दो आरोपित को तीनटंगा करारी बजरंग बली स्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित धरहरा निवासी मोनू कुमार व तीनटंगा करारी का आशीष यादव है. दोनों आरोपितों की मेडिकल जांच गोपालपुर सीएचसी में करवाया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
