बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब का आना जारी है । मंदिर कार्यालय में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि इस 59 दिवसीय सावन बहार महोत्सव के दौरान एक महिला श्रद्धालू का पर्स गिर गया था।
कमेटी के कार्यकर्ता को वह पर्स मेले में गिरा मिला तो उसने उसे कमेटी कार्यालय में लाकर जमा करा दिया।किसी महिला द्वारा पर्स की खोने की जानकारी कार्सालय में दी गई।जिसकी पूरी छानबीन करने के बाद कमेटी द्वारा महिला को सौंपा गया।महिला ने बताया कि उसके पर्स में मोबाईल के अलावा कई जरूरी कार्ड व कागजात भी थे।मालूम हो कि यहां सावन माह के प्रथम सोमवारी को करीब एक लाख शिवभक्तों ने बाबा भोले काे जलाभिषेक किया।
मंदिर के गर्भगृह,बाहरी परिसर समेत पूरे मेलाक्षेत्र की सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। वहीं मंदिर कमेटी के संजीव कलाकार,चंदन चौधरी,विलाश कुंवर,विजय राय,शंभु,सुधीर,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि के साथ साथ,इंसपेक्टर विनय कुमार,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार कुमार,अनि रामचंद्र यादव व राहुल कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी चौकस नजर आए। वहीं यहां की पूरी व्यवस्था पर एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप कुमार भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।