


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की देर रात्रि बाईक सवार को वाहन जॉच के दौरान 750 एम एल का दो बोतल अवैध शराब के साथ खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत सतीशनगर निवासी शराब तस्कर रसबिहारी उर्फ ठनकू शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार,बीपीन सिंह के पुत्र दिलखूश कुमार,अशोक सिंह के पुत्र बॉबी कुमार को भवानीपुर पुलिस के सअनि मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सुचना पर पुलिस बल की मदद से सतीशनगर से बलाहा जा रहे बाईक सवार को वाहन जॉच के दौरान मधुरापुर बाजार से तीनो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
