बिहपुर : प्रखंड के गौरीपुर का 32 वर्षीय युवक कन्हैया चौधरी 12 दिन पूर्व ही तीन जुलाई से ही गुम था।जिसे पुलिस ने ग्रामीणों से मिली सूचना पर प्रखंड के अमरपुर गांव से गुरूवार को बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बरामद कन्हैया को 164 के बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।इस मामले की जांच एएसआई दिलीप कुमार यादव कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कन्हैया के गुम होने पर उसकी की मां चंद्रकला देवी ने थाना में केस दर्ज कराया था।
जिसमें कहा था कि उसका पुत्र कन्हैया जो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है।तीन जुलाई को लत्तीपुर चौक गया था।जो अभी तक घर वापस नहीं आया है।हमलोगों ने उसकी हरसंभव जगह तलाश किया।मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।दर्ज केस में गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है।बताया गया था कि कुछ दिन पूर्व आरोपितों ने मारपीट कर मुझे धमकी दिया था कि तुम्हारे बेटे को मरवा देगें।गुम हुए युवक कन्हैया की मां ने आशंका जाहिर किया था कि इन्हीं तीनों नामजदों ने मेरे बेटे को गुम कर दिया है।