5
(1)

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का प्रशिक्षण दिया.बीडीओ ने 16 से 29 जुलाई तक विशेष मतदाता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करते हुए प्रपत्र 6,7 व 8 को ऑफलाइन या ऑनलाइन भरकर ससमय निष्पादन करने को कहा.मुख्य प्रशिक्षक डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी बीएलओ को एक परिवार का मतदाता सूची एक प्रभाग में.

अंकित करने का निर्देश दिया.मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर एएमएफ की जांच प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर देने को कहा.उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीएलओ कार्य से मुक्त कराये जायेंगे. उसनी जगह पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक बीएलओ नियुक्त होंगे.मौके पर रविकांत शास्त्री, फारुक अली,सदय कुमार,प्रमोद कुमार रजक, संजय झा , दीपक, ज्योति,सुधांशु आदि मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: