


बिहपुर : प्रखंड के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया,बिहपुर में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का शनिवार को आगाज हो गया।खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की अगुवाई में शनिवार को सुबह में कुरानखानी व शाम में मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया गया।

इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का भी आयोजन हुअा।इसमें देश के विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम तशरीफ लाए हैं।इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी,फुलपोशी व नियाज फातिहा सज्जादानशी के अगुवाई में हुआ।मौके पर कर्रार खां,रहबर खां,रहनुमा,बुशम्स व राहमा खां समेत गुलाम पंजतन,हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी,फारूक नक्शबंदी,हसन खां, कैफ खां,

ताजउददीन खां,जिप सदस्य मोईन राइन ,समाजसेवी इरफान आलम,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज आदि उर्स के सुचारू संचालन में सक्रिय दिखे।उर्स को लेकर पूरे खानकाह परिसर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है।उर्स-ए-पाक मे क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से भी बड़ी संख्या मुरीदीन व जायरीन यहां पहुंचे हैं।वहीं बताया गया कि रविवार की सुबह बजे से नौ बजे तक खानकाह प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक सिर के बाल की जियारत मुरीदीन व जायरीनों को कराई जाएगी।
