बिहपुर:प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत शनिवार को सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । बिहपुर दक्षिण सोनवर्षा पंचायत में प्रभारी बीडीओ खुश्बू कुमारी के साथ मुखिया नीनारानी ने पौधारोपण कर लोगों को वृक्ष व हरे भरे पार्यावरण के महत्व व जरूरत के बारे जानकारी दी।इस मौके पर पीआरएस राजन कुमार सिंह,कार्यपालक राजीव कुमार,प्रवीण उरर्फ फोर्ड,शिवशंकर चौधरी,मृत्युंजय कुमर,विनीत,
अजीत,विनोद कुमार व मुरारी चौधरी आदि की उपस्थिति थी।वहीं बभनगामा पचायत में बीपीआरओ काजल कुमारी व मुखिया गुलजार खां समेत अन्य ने पौधारोपण किया।बता दें कि जिले चार लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसे पूरा करने लिए शनिवार को जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।शनिवार को बिहपुर प्रखंड के कई और पंचायतों व गांवों में भी सघन पौधारोपण किया गया।