मां विषहरी(मनसा) की 16 अगस्त को कलश पूजा 17 और 18 को चढ़ाया जाएगा डलिया और 19 को शोभायात्रा व विसर्जन का होगा आयोजन
आज भागलपुर शहर में विषहरी (मनसा) महारानी केंद्रीय पूजा समिति के द्वारा विषहरी पूजा को भव्य तरीके से पूरे नेम निष्ठा एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में शहर के तकरीबन 115 भगत व मूर्ति स्थापित करने वाले मेढपति इस बैठक में उपस्थित थे, आगामी 16 जुलाई को बारी पूजा उसके बाद 16 अगस्त को कलश स्थापना की जाएगी फिर 17 और 18 अगस्त को मां मनसा को डलिया चढ़ाया जाएगा और 19 अगस्त को भव्य शोभायात्रा व विसर्जन का आयोजन रखा गया है, वही इस बार सभी विषहरी पूजा पंडाल में अश्लील गाने पर पाबंदी लगाई गई है,
वही विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर परिसर में अश्लील गाना बजाने वाले पूजा समिति के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद मंडल ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति व सौहार्द के साथ हम लोग विषहरी पूजा मनाएंगे, किसी तरह की असुविधा पर प्रशासन से भी मदद ली जाएगी साथ ही सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन को आवेदन दिया जाएगा जिससे पूजा में किसी तरह की विपदा व परेशानी ना आए।