5
(1)

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95वाँ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर, भागलपुर में दिनांक 16-18 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाले तकनीकी जागरूकता दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस. एन. राय, सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य, बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर, डॉ संजय कुमार मुख्य वैज्ञानिक-सह-नोडल पदाधिकारी मौसम अनुकूल कृषि, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर श्रीमती अनिता कुमारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर उपस्थित थे।

इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप कृषि एवं पशुपालन के नवीनतम तकनीकों का समावेश कृषि में अवश्य करें। जिससे उत्पादकता में बढ़वार एवं आर्थिक लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत कस्तूबा बालिका विद्यालय, सबौर के बालिकाओं को कृषि में असीम संभावनाओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं को कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर डॉ. एस. एन. राय सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य और डॉ. संजय कुमार, मुख्य वैज्ञानिक ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रभेदों एवं कृषि क्षेत्र में नवनीतम तकनीकों एवं यंत्रों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केन्द्र किसान भाईयों के कृषि कार्य में लागत घटाने एवं उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। कृषि एवं पशुपालन क्षेत्रों में आने वाले समस्याओं से हमारे वैज्ञानिकों को अवगत अवश्य करायें, जिससे हमारे वैज्ञानिक उसका निवारण कर आपके नुकसान को रोकने की दिशा में कार्य करें।

इस अवसर पर श्रीमती अनिता कुमारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने किसानों को बताया कि यह हर्ष का विषय है कि कृषि के क्षेत्र में सर्वोच्च अग्रणी संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 95वीं वर्षगाठ मानने का सौभाग्य मिला है और हम आश्वस्त करते है कि इस संस्था द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकें और शोध को आपके खेतों तक पहुँचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे और यह आपका भी नैतिक कर्तव्य है कि आप कृषि विज्ञान केन्द्र से समन्वय स्थापित कर इन नवीनतम तकनीकें एवं शोध को खेतों तक ले जाने में हमें आपका सहयोग मिले। साथ ही उन्होंने उन्नत तकनीक का महत्व पर किसानों को विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर विभिन्न कृषि यंत्रों, बीजों, संरक्षित उत्पादों, मछली बीज उद्यानिक फसलों, समेकित कृषि प्रणाली मॉडल का प्रादर्श लगाया गया। साथ ही अंग बिहार अपार्टमेंट, रानी तालाब, सबौर, भागलपुर की चीजी स्कूप नाम से गृह उद्योग चलाने वाली महिला ने स्वयं द्वारा तैयार उत्पाद चॉकलेट, टॉफी, विभिन्न प्रकार के केक का प्रदर्श लगाया गया ।

इस अवसर पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ. ममता कुमारी ने उद्यान / कृषि में नई तकनीकी कृषि विकास में सहायक विषय पर तकनीकें और शोध किसानों को विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. पंकज कुमार ने उद्यानिक फसलों में कृषि यंत्रों का महत्व एवं कृषि में होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पशु वैज्ञानिक डॉ. मो. ज्याउल होदा ने मंच संचालन एवं पशुपालन – कृषि का पूरक विषय पर किसानों को जानकारी से अवगत कराया ।

इस अवसर पर केन्द्र कर्मी श्री ईश्वर चन्द्र, अंजुम हासिम, श्री शशि कान्त, रूपम रानी, निपुर विश्वास, रावे छात्र-छात्राएँ निशा भारती, अनिकेत कुमार, हिमांशु रंजन, वैष्णवी सिंह, अर्पणा, सुमन, मनीष कुमार, अमित कुमार महतो, रवि कुमार, कस्तुबा बालिका विद्यालय, सबौर की 11 छात्राएँ सहित जिले के 85 महिला एवं पुरूष किसानों ने अपनी सहभागित दी ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: