5
(1)

दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का हुआ समापन

बिहपुर : प्रखंड के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया, बिहपुर में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का समापन हो गया।खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की अगुवाई में रविवार की सुबह बजे से नौ बजे तक खानकाह प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत मुरीदीन व जायरीनों को कराई गई।इसके पूर्व शनिवार की रात में शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का भी आयोजन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम तशरीफ लाए थे।

जलसे का आगज हाफिज व कारी तारीक आलम ने तिलावत-ए- कुरानशरीफ पढ कर किया । देश के मशहुर मौलाना डा.तारीक अनवर ने कहा कि खानकाहो के वलियो व बुर्जुगों से सच्ची मोहब्बत और निसबत रखनी चाहिए। क्योंकि उनकी दुआ को खुदा कबूल करते है।नातखानी में मुरादाबाद के शायर-ए-इस्लाम हजरत अखतर परवाज नइमी , वलिया के असलम आलम ,भागलपुर के शम्स तबरेज ने हजरत हुजुर मोहब्बत शाह एवं हजरत हुजूर अलैहदाद शाह के.

शान में नातिया कलाम सुनाकर लोगो को झुमने पर विवश कर दिया ।उर्स में खगड़िया खानका के पीर-ए- तरीकत हजरत शिवतैन फरीदी भी पहुंचे थे।इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी, फुलपोशी व नियाज फातिहा सज्जादानशी के अगुवाई में हुआ।मौके पर कर्रार खां,रहबर खां,रहनुमा,बुशम्स व राहमा खां समेत गुलाम पंजतन,हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी,फारूक नक्शबंदी,हसन खां, कैफ खां, ताजउददीन खां,जिप सदस्य मोईन राइन ,समाजसेवी इरफान आलम,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज आदि उपस्थित थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: