


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रविवार को लगभग ग्यारह बजे बलाहा गांव के पास सड़क पार कर रहे दो बच्चे सुमित कुमार (14) व अभिषेक कुमार (9) बाइक की ठोकर लगने से जख्मी हो गया.घटना में बाइक सवार प्रियांशु मालाकार खगड़िया जिला के रामचंद्रपुर निवासी अर्चना कुमारी भी जख्मी हुईं हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. घायल बलाहा निवासी सुनील पोद्दार के पुत्र सुमित कुमार को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया है.
