नीतीश की अगुवाई में बिहार का मत स्पष्ट है,नीतीश कुमार को फिर से जनता सीएम के रूप में देखना चाहती है. बिहार में विकास एनडीए सरकार में तेज गति में हो रहा है इसलिए एनडीए जरूरी है। राष्ट्र में हर फैसले का विरोध महागठबंधन करते हैं। जनता जानती है एनडीए को जिताना जरूरी है।
भ्रष्टाचार से लडने वाले लोगों से ही विकास की उम्मीद कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का तेजी से विकास हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के तत्पर हैं. परिवारवाद और जातिवाद करने वाले लोगों को जब मौका मिला तो उन्होंने अपने परिवार के लिए लूटने का काम किया. हमने पूरे बिहार में सभी जाति-धर्म के लिए काम किया है क्योंकि पूरा बिहार हमारा परिवार है.
जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधानसभा के गोपालपुर प्रखंड में धरहरा कबूतरा स्थान, रंगरा प्रखंड के काली स्थान रंगमंच, इस्माइलपुर प्रखंड के चंडी स्थान रंगमंच, नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय साहू परवत्ता और बाल भारती पब्लिक स्कूल नवगछिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारों लोगों ने लाईव सुना.
इस कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, मुकेश राणा, गुलशन मंडल, पारसनाथ साहू, ज्ञानसक सिंह, हुलास सिंह कुशवाहा, अजय कुशवाहा, त्रिपुरारी कुमार भारती, अखिलेश सिंह, सुबोध साह, रूपक पटेल समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.