सवा लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
बिहपुर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का दिन भीड़ व तांता लगा रहा।मंदिर व मेलाक्षेत्र बोलबम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गुंजायमान रहा।इधर मंदिर कार्यालय में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि से मिली जानकारी के 59 दिवसीय सावन माह के दूसरी सोमवारी को यहां करीब 75 हजार महिला-पुरूष डाकबमों के साथ साथ लगभग दो लाख से.
अधिक शिवभक्तों ने देवाधिदेव का जलाभिषेक किया।वहीं मंदिर कमेटी के मृत्यंजय पाठक,चंदन चौधरी,विलाश कुंवर,विजय राय,शंभु,सुधीर,संजय राय,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि के साथ साथ,इंस्पेक्टर अमर विश्वास,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार कुमार,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान व अनि रामचंद्र यादव आदि शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय दिखे।महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को गर्भगृह में अलग अलग द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है।शिवभक्तों खासकर डाकबम के लिए मंदिर कार्यालय के पास बिहपुर सीएचसी द्वारा निश्शुल्क चिकित्सा के अलावा निंबूपानी,चाय,गर्मपानी व शर्बत की व्यवस्था की गई है।