नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो जाने से कटाव के सटे गांव में ग्रामीणों का डर सताने लगा है। इस कटाव को लेकर के सबसे अधिक चिंतित गांव ठाकुर जी कचहरी टोला है। जहां पर नदी गांव के समीप पहुंचने लगा है।और खेत खलियान को काट रहा है।
इस कटाव को देखते हुए नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के द्वारा यहां पर कुछ जगहों पर एनसी एवं बेमबो रोल का कार्य कर रहा है। इस कटाव को देखते हुए ठाकुर जी कचहरी टोला के लोगों का कहना है कि यहां पर जिस तरह से कोसी नदी का दबाव बढ़ा है गांव का अस्तित्व अब खतरे में है वही इस कटाव को लेकर के नवगछिया बाहर नियंत्रण कार्यालय के अभियंता ने बताया कि हम लोग यहां पर कटाव से बचाव के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं।