चार लाख 55 हजार रुपये का मकई लेकर ट्रक चालक फरार हो गया. इस संबंध में नवगछिया थाना के चांदनगर निवासी सुभाष भगत ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है वह अपनी पत्नी किरण देवी के नाम से किरण ट्रेडिंग के नाम से मकई की खरीद-बिक्री का काम करता है. मकई खरीद कर ट्रक पर लोड कर कंपनी को भेजते हैं. जिम्मी ट्रांसपोर्ट कुर्सेला जिसका मालिक सज्जाद अली बसुहार मजदिया का रहने वाला है.
सज्जाद अली ट्रक मालिक एवं ड्राइवर से बात करके ट्रक को कुमार ट्रांसपोर्ट जिसका मालिक नवगछिया के भगत मोहल्ला निवासी कुमार सिंह के माध्यम से भेजा. उसपर चार लाख 55 हजार का मकई लोड करके कंपनी रांची भेज दिया. किंतु गंतव्य तक ट्रक नहीं पहुंचा. ट्रक मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि बांका नो इंट्री पर गाड़ी फंसी हुई है. ड्राइवर से बात करके बताता हूं. दूसरे दिन बात की तो बताया गया कि गाड़ी कटोरिया पार कर रहा है. ट्रक मालिक के घर पहुंचा तो उसका लड़का धीरज कुमार ने कहा कि अब मकई नहीं दूंगा. उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जान पर खतरा महसूस कर वहां से भाग आया.