


मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण के लिए बीएलओ को नवगछिया प्रखंड के सभागार में प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीडीओ गोपाल कृष्णन ने प्रशिक्षण दिया. एसडीओ ने बताया प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण मतदाताओं के घर पर जाकर बीएलओ एप के माध्यम से करना है. किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना हैं तो फार्म छह भरकर दें. यदि कोई व्यक्ति मर गया हैं तो उसका नाम हटाने के लिए फार्म सात भरकर दें. मतदाओं के नाम व पता में संसोधन के लिए फार्म आठ भरकर दें. बूथ केंद्र पर यह देखना हैं कि बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा हैं कि नहीं. यह होना जरूरी हैं.
