भागलपुर जिले में लगातार गंगा और कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है एक तरफ जहां कोसी अपने किनारे को बहाने पर आमादा है तो वही गंगा किनारे के गांव में भी कटाव शुरू हो गया है, सबौर प्रखंड के बाबूपुर गांव में गंगा का रूप विकराल देखने को मिल रहा है, तेज लहरें गांव को काटने के लिए आमादा है, वही अब तक कई एकड़ खेतिहर जमीन गंगा की.
जद में समा चुकी है, किसानों का कहना है कि हम लोगों की पूरी जमीन गंगा में कटकर समा गई अब हम लोग मजदूरी करने के लिए विवश हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं करवाया गया, जबकि गांव में हर वर्ष बाढ़ आता है और हर साल कटाव होता है। ग्रामीणों की माने तो प्रत्येक दिन गंगा के जलस्तर में 8 से 9 सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है, एक बार फिर लोगों को गांव के कटने का डर सताने लगा है।