शिशु घर का दीप एवं जग का हैं दिवाकर -उपेंद्र रजक
भागलपुर, पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगकोठी चंपानगर भागलपुर में अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ,प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार, पूर्व आचार्य मदन मोहन साह एवं अभिभावका रश्मि ईश्वर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने अभिभावक गोष्ठी के उद्देश्य कथन को विस्तार पूर्वक अभिभावकों को बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय व अभिभावकों के बीच समन्वय बना रहेगा तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।
उन्होंने शिक्षण,गृहकार्य,भोजन,नई तकनीकी, मोबाइल का प्रयोग, अनुशासन, उपस्थिति, वेशभूषा आदि बिंदुओं पर विचार विस्तार किए।
सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि शिशु घर का दीप और जग का दिवाकर है। शिशुओं के विकास में अचार्य एवं अभिभावक दोनों का योगदान रहता है। विद्या भारती के विद्यालयों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान की जा रही है।
प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा अभिभावकों के तरफ से आए समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि आचार्य कुंभकार की भांति है जो सुंदर घड़े के समान बालकों को तैयार करते हैं। यहां बालकों के सर्वांगीण विकास की चिंता की जाती है।
रश्मि ईश्वर ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान कर अपने घर परिवार के साथ ही देश व समाज का कार्य करने की प्रेरणा यहां मिलती है।
आज के अभिभावक गोष्ठी में 14 जुलाई 2023 को आयोजित कक्षा अरुण से पंचम तक वेश बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वाटिका के बहनों द्वारा सबसे प्यारा कौन है गीत प्रस्तुत किया गया एवं शिशु मंदिर की बहना द्वारा मेरे आसमा ही मेरे पापा गीत प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन मनोज तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुप्रिया कुमारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक आभाष कुमार,शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह ,उपेंद्र प्रसाद साह,कविता पाठक,ललिता झा, रेणू कुमारी एवं लगभग 200 अभिभावक माता-पिता उपस्थित थे।