नवगछिया : सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले नवगछिया के नगरह अंबेडकर टोला में बैठक हुई. इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि आजादी से पहले छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने राज में राजकाज में बहुजनों की भागीदारी के लिए आरक्षण लागू किया था. सामाजिक न्याय व लोकतंत्र की बुनियाद रखने का काम किया था. आजादी के बाद संविधान व लोकतंत्र ने बहुजनों के आगे बढ़ने का रास्ता खोला और अब मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर फिर से बहुजनों को गुलामी के अंधेरे में धकेल रही है.
सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार बहुजनों को हक-अधिकार से बेदखल कर रही है. मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के द्वारा मिठी कुमारी,आरती कुमारी,मोनिका भारती,रानी कुमारी, स्वीटी कुमारी, श्याम सुंदर दास, मदन राम सहित एक दर्जन लोगों को बाबासाहब अंबेडकर, संत रैदास, माता सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले की किताबें दी गईं.