बिहपुर : सावन की दूसरी सोमवारी पर अपराह्न बेला में बिहपुर प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चणा कर क्षेत्र में सुख शांति व सबों की समृद्धि की कामना किया।वहीं अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी अपने पति अजय उर्फ लाली कुंवर समेत अन्य परिजनों के साथ.
बज्रलेश्वरनाथ धाम में बाबा भोले का जलाभिषेक व पूजा अर्चणा किया।यहां के बाद मुखिया ने कमेटी कार्यालय में पहुंचकर 51 हजार की नकद राशि दान में दिया।मुखिया नीनारानी ने कहा कि मैंने बाबा भोलेनाथ के इस दरबार में सभी शिवभक्तों की मनोकामना को पूरी करने की कामना देवाधिदेव महादेव से किया ।
मंदिर कार्यालय में प्रवीण उर्फ फोर्ड , मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी,मृत्यंजय पाठक,चंदन चौधरी, विलाश कुंवर,विजय राय,शंभु,सुधीर,संजय राय,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि मौजूद थे।वहीं मंगलवार से मलेमास भी शुरू हो गया है।वहीं सोमवार को मेलाक्षेत्र में किसी श्रद्धालु का मोबाईल गुम हो गया।जिसे किसी ने कार्यालय में जमा करा दिया।उक्त मोबाईल को पूरी छानबीन करने के बाद सही व्यक्ति को सौंप दिया गया।