वार्ड 42 के पार्षद सरयू साह ने नगर आयुक्त और नगर निगम के पदाधिकारियों पर लगाया घोटाला का आरोप
भागलपुर नगर निगम में आय दिन आपको विवाद देखने को मिलेगा कभी सफाई कर्मियों की कभी कर्मचारियों की कभी वार्ड पार्षदों की तो कभी महापौर और उपमहापौर की, हालांकि यह प्रदर्शन कहीं ना कहीं आमजन को फायदा पहुंचाता है तो कहीं न कहीं आमजन को नुकसान भी पहुंचाता है, आज नगर निगम के नगर आयुक्त और नगर निगम के पदाधिकारियों पर 1.25 करोड़ रुपए के घोटाला का इल्जाम वार्ड नंबर 42 के पार्षद सरयुग शाह लगाते दिख रहे हैं उन्होंने इससे पहले भी नगर आयुक्त के खिलाफ घोटाले की बात कही है ,
वार्ड नंबर 42 के पार्षद सरयुग शाह का कहना है सफाई के नाम पर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त और नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से 1.25 करोड़ रुपए निकासी किए गए हैं जिसमें ना तो आधार कार्ड लिए गए हैं ना ही किसी को इस राशि की जानकारी दी गई है ,अगर सफाई के नाम पर 1 वार्ड में एक लाख रुपये भी खर्च होते हैं तो पूरे भागलपुर में 52 लाखों रुपए खर्च होंगे ना कि एक करोड़ रुपए से ज्यादा ,यह कहीं ना कहीं घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। वहीं उन्होंने आक्रोशित मुद्रा में कहा कि इस पर सीबीआई की जांच हो और घोटालेबाजों के ऊपर कार्रवाई हो, जब तक जांच नहीं होगी तब तक दूध का दूध और पानी का पानी नहीं होगा।