दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कारवाने को लेकर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में 67 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. त्योहार को लेकर 42 दंडाधिकारी एवं 66 पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया थाना क्षेत्र में नो स्थानों पर, गोपालपुर थाना में पांच , रंगरा थाना क्षेत्र में तीन, इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में दो , कदवा ओपी में दो , ढोलबज्जा थाना में दो, परबत्ता थाना में दो , खरीक थाना में पांच, नदी थाना में दो, बिहपुर थाना में चार , झंडापुर ओपी में तीन, एवं भवानीपुर थाना में तीन स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कोविड-19 के मद्देनजर नजर पूजा के दौरान प्रशासन स्तर से जारी किए गए गाइड लाइन के अनुसार ही पूजा अर्चना करने की अपील की है. पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, भीड़ नहीं लगाने एवं अपने को सुरक्षित रखते हुए पूजा करने की अपील की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान कही भी मेला नहीं लगेगा. पूजा समिति के द्वारा नियमित रूप से मंदिर परिसर में सेनेटाइज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने विधि व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित बीडीओ सीओ को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है.