


गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर -बाबू टोला कमलाकुंड के समीप सदानंद दास के घर में गुरुवार की दोपहर आग लगने से अफरा तफरी उत्पन्न हो गया. सूचना पर गोपालपुर थाना व नवगछिया से पहुंची दमकल गाडीयों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.हालांकि एक घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा उन्होंने ग्रामीणों से आग पर काबू पाने में.

सहयोग करने को कहा.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली .गृहस्वामी सदानंद दास ने इस बारे में गोपालपुर थाना में जानबूझकर कुछ लोगों पर आग लगाने का मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
