

बैंक ऑफ बडौदा चोरहर शाखा ने अपना 116 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर बैंक के समीप स्थित मध्य विद्यालय में ब्रांच मैनेजर हरिओम के नेतृत्व में बैंक कर्मी ने वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच काॅपी-कलम का वितरण किया.इस मौके पर कर्मी शिव शक्ति,राजकुमार,दिलीप कुमार, फुलचन कुमार, चौकीदार अनिल पासवान आदि मौजूद थे