बिहपुर: शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन बिहपुर में प्रखंड के सभी प्राथमिक ,मध्य और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक हुई।बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न निर्देशों पर चर्चा की गई,और उसके शत प्रतिशत अनुपालन पर बल दिया गया।बैठक में शेष बचे डीबीटी को पूर्ण करने,नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु वर्ग पांच के बच्चों के आवेदन,स्कूल से बाहर अनामांकित बच्चों का नामांकन,लेखा संधारण पर भी विशेष बल दिया गया।
वहीं नामांकन के अनुरूप छात्रों के 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।बीईओ रामजी राय ने कहा कि शिक्षक प्रतिदिन स्वाध्याय कर पाठ टीका का अनिवार्य संधारण सुनिश्चित करें,और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति स्वयं को पितृभाव से समर्पित कर दें। समावेशी साधनसेवी संतोष कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का आवश्यक प्रपत्र ससमय कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
वहीं पीएम पोषण योजना साधनसेवी मु. राजिक अली ने बताया कि भोजन खिलाने से पूर्व साफ सफाई का खास ख्याल रखा जाय।मौके पर अनिल कुमार दीपक,चंद्रभूषण,मु.मसलेउद्दीन,जितेंद्र कुमार चिंटू,रवि कुमार,संजय कुमार,राजकिशोर मंडल,धीरज कुमार,संजय कुमार पासवान,कल्याणी कुमारी,रीता कुमारी,विभा कुमारी,नूतन कुमारी शिक्षक व शिक्षका आदि उपस्थित थी।बैठक की अध्यक्षता बीईओ रामजी राय व संचालन लेखापाल अकलेश कुमार ने किया।