बिहपुर थाना परिसर में प्रभारी सीओ दीपा कुमारी की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें विभिन्न अखाड़ों के खलीफा,दोनो संप्रदाय के लोग व पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।पेड़ व बिजली के तार के कारण आने वाली समस्या को देखते हुए ताजियों की उंचाई कम रखने की भी अपील की गई।बैठक में लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूरी एकता व भाईचारे के साथ मुहर्रम के संचालन से लेकर समापन तक प्रशासन का सहयोग करेगें।थानाध्यक्ष ने कहा कि.
सभी खलीफा तय सरकारी गाईडलाईड का पालन करेगें।वहीं पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगा।बैठक में बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार समेत मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज लाल,मुखिया गुलजार खां,सलाहुद्दीन,प्रवीण उर्फ फोर्ड,सरपंच प्रमोद सिंह,रघुनाथ दास,निरंजन साह आदि समेत बड़ी संख्या में लोग व विज्ञिन्न अखाड़ा के खलीफा भी शामिल थे।कहा गया कि मुहर्रम का पहलाम 29 जुलाई की रात दस बजे तक संपन्न करा लिया जाएगा।इसके लिए सभी खलीफाओं को समय का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।