छात्र छात्राओं नें चंद्रयान 3, हैड्रोलिक लिफ्ट सिस्टम, ड्रीप इर्रिगेशन सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,न्यूक्लेर पावर प्लांट, हार्ट मॉडल का किया प्रदर्शनी
निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा प्रत्येक वर्ष होगा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया । दूसरे दिन के विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्राचार्य केके सिंह ने संयुक्त रूप से किया । वही मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू नें.
बताया की ग्रीष्मावकाश में सीनियर कक्षा के बच्चों द्वारा बनाए गए कई प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया । दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर कक्षा के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रदर्शनी किया गया जो मंत्रमुग्ध करने वाला था। छात्र छात्राएं चंद्रयान 3, हैड्रोलिक लिफ्ट सिस्टम, ड्रीप इर्रिगेशन सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,न्यूक्लेर पावर प्लांट, हार्ट का मॉडल दिखा कर काफी उत्साहित थे।
मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा, इसकी सफलता का सारा श्रेय विद्यालय के छात्र – छात्राओं और शिक्षकों को दिया जाता हैं । वहीं मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू ,प्राचार्य के के सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह,अमित कुँवर,रामबहादुर कुमार, दिवाकर चौधरी,नवरत्न गुप्ता, उत्तम कुमार ,अजीत कुमार,संजीव झा,अमित कुमार,आकाश कुमार सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे । सभी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।