भागलपुर,आज “माँ आनंदी संस्था “महिला उद्यमिता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश कार्यक्रम के बारे में जगदीशपुर ब्लॉक के अंतर्गत फुलवारियाँ वार्ड नम्बर सात एवं बैजानी वार्ड नम्बर दो में बैठक रखी गयी , जिसमें दो सौ से अधिक महिलाएँ शामिल हुई और संस्था के द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्सेज़ जैसे कम्प्यूटर प्रशिक्षण , पार्लर कोर्स , सिलाई , घरेलू उत्पाद सम्बंधित बातें बताई गयी एवं इस कोर्स को करने के पश्चात उन्हें रोज़गार भी दी जाएगी ।
और उनके द्वारा बनाए हुए सामग्री को बाजार तक पहुँचाने का कार्य संस्था के द्वारा की जाएगी और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनाना , उनकी उद्यमी क्षमता का विकास करना है क्योंकि आर्थिक स्वतंत्रता ही महिला सशक्तिकरण का मूल मंत्र है ।इसमें मुख्य रूप से माँ आनंदी संस्था की अध्यक्ष शोभा सिंह, सहायक अध्यक्षा सुनीता साह के साथ साथ कोषाध्यक्ष रेखा , सलाहकार राजेश भगत एवं मृदुला घोष मौजूद थी ।