


नवगछिया के मक्खातकिया के पप्पू बैठा ने पुत्री की शादी की नीयत से अपहरण कर कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार मेरी पुत्री बासो खातून है. गांव के ही अकबर बैठा, राजी खातून, मुनिया खातून, पीपो बैठा, चांद बैठा ने शादी की नीयत से मेरी पुत्री का अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुत्री को बरामद कर अपने घर लाया. आरोपित मेरे घर आकर मुझे, मेरी पुत्री व पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इलाज अनुमंडल अस्पताल में करवाया.
