राजभवन में पेंशन मामले में विश्वविद्यालय से पूछे थे 19 सवाल जवाब पर हुए संतुष्ट
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि शिक्षक संगठन भूटा के महासचिव डॉ पवन कुमार सिंह गलत बयानबाजी कर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को गुमराह करने का काम बंद करें इससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, 2 दिन पहले राजभवन में कुलाधिपति के साथ बैठक हुई थी इस पर राजभवन ने पेंशन मामले को लेकर 19 सवाल विश्वविद्यालय से पूछे थे इसका जवाब कुलाधिपति के समक्ष रखा गया है कुलाधिपति ने बैठक में शामिल दूसरे विश्वविद्यालय के कुलपति को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पेंशन मामले में निष्पादन करने के लिए टिप्स लेने को कहा।
कुलपति ने अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने व गलत बयानों को सोशल मीडिया में सर्कुलेट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है उनकी सूची तैयार कर लीगल सलाह लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि भूटा के महासचिव बिना किसी आधार के गलत बयान बाजी कर रहे हैं उनका आरोप निराधार और गलत है अगर ऐसा मामला है तो ऐसे लोग लिखित आवेदन विश्वविद्यालय को दें उनके अधिकारी से मिले जितने लोगों के पेंशन व वार्तालाप को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हैं उन लोगों में से कुछ तो पेंशन संबंधित कागजात भेज दिए हैं उसका काम प्रोसेस में है, प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।