भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 10 लाख सरकारी नौकरी, शिक्षकों के मुद्दे और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ सभी जिले में चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
भागलपुर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के भागलपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, 24 जुलाई से पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के द्वारा दस लाख सरकारी नौकरी, शिक्षकों के मुद्दों और 13 जुलाई को पटना में विधानसभा घेराव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सभी जिला एवं मंडल के मुख्यालयों पर नीतीश कुमार की सरकार के अत्याचार का प्रदर्शनी लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा!
जिसको लेकर आज भागलपुर के अतिथि कक्ष में एक प्रेस वार्ता रखी गई ,यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सह कार्यक्रम सयोजक चंदन ठाकुर ने दी। प्रेस वार्ता के दौरान चंदन ठाकुर ने बताया कि पूरे बिहार में 24 जुलाई से 8 अगस्त तक यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा जनरल डायर की नीति जो लोकतांत्रिक देश में चलाया जा रहा है वह नहीं चलेगी ,उन्होंने कहा नीतीश सरकार ने कहा था कलम की पहली स्याही से नौकरी देने का काम करूंगा लेकिन उन लोगों ने कलम की स्याही से खून का छींटा देने का काम किया है, शिक्षक अपने हक की मांग करते हैं तो उस पर लाठी बरसाया जाता है.
यह कहां तक सही है साथ ही उन्होंने कहा सुल्तानगंज अगवानी पुल जो ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया उस पर भी नीतीश कुमार अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं यह साफ तौर पर एसपी सिंगला कंपनी और नीतीश सरकार की मिलीभगत साफ तौर पर जाहिर हो रही है, साथ ही उन्होंने कहां की यह साक्षरता अभियान चलाकर लोगों का हस्ताक्षर लिखित तौर पर राज्यपाल को सौंपा जाएगा और नीतीश कुमार की जनरल डायर वाली कार्यशैली राज्यपाल तक पहुंचाई जाएगी, प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भागलपुर इकाई के चंदन ठाकुर अमित ट्विंकल सुधाकर सोनू रोहित कुमार सिद्धार्थ सोलंकी सोनू कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।