नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़िया जिले के राजमार्ग 31 सीमांत क्षेत्र पर सोमवार को बेगूसराय से पूर्णिया जा रही तुफान डीलक्स बस चालक एवं यात्री के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद नारायणपुर के भवानीपुर थाना के सामने एनएच पर करीब एक घंटे बस को रोककर दुसरे बस से सवार करीब 70 यात्री को दुसरे वाहन से गंतव्य स्थान भेजा गया।घटना को लेकर पीड़ीत चालक नगरपारा निवासी चंदन सिंह ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर खगरिया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के चकहर निवासी राहुल कुमार के.
विरुद्ध बस को रोककर चालक के साथ मारपीट किया। बस में सवार यात्री ने बताया की राहुल कुमार का कहना था कि बस के धक्का से गाय की बछिया मर गई है। जिससे आक्रोशित कई मवेशी पालक बस पर चालक नगरपारा निवासी चंदन सिंह सहित सवारी से भी मारपीट करने लगा। मारपीट में 70 वर्ष सवारी सुनीता देवी भी चोटिल हुई है जो खगरिया से पूर्णिया जा रही थी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है। विवादित जगह को लेकर सीमा क्षेत्र पसराहा थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।