नारायणपुर – रेलवे-स्टेशन परिसर नारायणनुर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी के नेतृत्व में किया गया।बैठक का संचालन आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश कुमार मीणू ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने को लेकर चर्चा किया गया।दौरान किसी प्रकार की उपद्रव नहीं हो जिसको लेकर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए दस सदस्य टीम गठित किए जाने की बात कही गई। इस दौरान आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की गई।
रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया कि स्थानीय समुदाय व खलीफा के साथ बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया गया।डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।शांति व्यवस्था पूर्णत: बहाल रहे वाद विवाद की स्थिति नहीं हो लोगों से ऐसा आग्रह किया गया।मौके पर मधुरापुर गुलाबी अखाड़ा व मकामी अखाड़ा के खलीफा इंसान अली,नारायणपुर अखाड़ा के बदरूद्दीन अली,जबरदस्त अखाड़ा नवटोलिया के सदस्य समेत सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,मो सज्जाद, मो कुद्दुस, सुशील पोद्दार, जोगिंदर पासवान, रेल थाना के एएसआई जीतनारायण हेम्ब्रम, सिपाही इंद्रजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।