राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शनिवार को गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने जगतपुर, इस्माईलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी शैलेश कुमार ने बताया कि महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया. शैलेश ने कहा कि आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की गई है. पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानों को रोजगार, परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ, परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी. पलायन रोकने के लिए काम करेंगे. शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का मिलेगा. जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना होगा. पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बदलाव की रणनीति के लिए गोपालपुर में शैलेश और बिहार के लिए तेजस्वी जरूरी है. इस दौरान शैलेश कुमार के साथ अनेकों समर्थक जुटे रहे.