


नारायणपुर प्रखंड के लोगों को आधार कार्ड में सुधार व नया आधार कार्ड बनाने में कई महीनों से बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि अन्यत्र नया आधार कार्ड बनाने पर हमलोगों से दोगुनी राशि वसूली जाती है. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आधार सुपरवाइजर सह ऑपरेटर शिवनंदन ने योगदान दिया. अब प्रखंड परिसर में आमजन पूर्व की भांति नया आधार कार्ड बनाना व संबंधित सुधार का लाभ ले सकते हैं. बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि नेटवर्किंग समस्या की वजह से 10 से 15 दिनों में आधार कार्ड से संबंधित कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जायेगा.
