नवगछिया के गौशाला रोड पोखर के समीप निधि क्लीनिक परिसर में एचीवर क्लासेस का भव्य उद्घाटन नवगछिया उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सह रसायन विषय के धुरंधर सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षक निलगेन्द्र कुमार,डॉ सतीश कुमार के द्वारा सामूहिक फीता काटकर किया गया । कोचिंग के उद्घाटन के बाद सभी वक्ताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया ।
संस्था के निर्देशक नारद कुमार ने बताया कि वे काफी वर्षों से कोचिंग कर रहे हैं कई तरह के छात्र छात्राओं का कहना था कि नवगछिया में जीके जीएस के तो कई कोचिंग हैं लेकिन मैथ रीजनिंग के कम है । प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की माँग पर नवगछिया में एचीवर क्लासेस खोला गया है । छात्र-छात्राएं खासकर प्रतियोगिता परीक्षा हेतु मैथ और रिजनिंग भी तैयारी कम खर्चे में आसान तरीके से कर सकते हैं ।
उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में अच्छे कोचिंग खुल रहे हैं इससे यहां के शिक्षा में सुधार होगी साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि अनुशासन ही आपको बेहतर शिक्षा दिला सकती है ।
वही मौके पर शिक्षक निलगेन्द्र कुमार ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी । मौके पर डॉ सतीश ने भी बच्चों को अनुशासन के साथ पढ़ाई करने और कुछ गलत चीजें वह आदत जो छात्र जीवन में आ जाती है उस से परहेज करने के लिए भी कहा ।
मौके पर संस्था के निर्देशक नारद कुमार ने कहा कि कोचिंग में मैथ रीजनिंग में जिस टॉपिक को पढ़ाया जाएगा उसमें किसी भी किताब से प्रश्न पूछने की आजादी रहेगी । वहीं हर टॉपिक का नोट्स भी बच्चे को उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा की बिहार पुलिस का स्पेशल बैच शुरू हो गया हैं । 1 सप्ताह में 3 दिन टेस्ट लिया जाएगा संस्था का एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है एचीवर क्लासेज ।
मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे .