


नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नयावास गनौल में पूर्व मुखिया मणिकांत ठाकुर के घर के पीछे मंगलवार की संध्या राहगीरों ने एक लंबा सांप देखा .राहगीर द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों जुट गये .तबतक सांप शिव यादव के घर पहुंच गया था. जिसे मौजमाबाद के ग्रामीण बच्ची राम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीण संजीत ठाकुर, संतोष राम , सुमन, जयतोष ने बताया कि सांप पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. सांप देखकर लोगों में भय हो गया था. देखे गये वायरल विडियो पर पक्षी विशेषज्ञ ज्ञानचंद ज्ञानी ने बताया कि सांप का नाम धमना है जो लगभग पांच फीट लंबा है.
