


युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेता अनर्गल प्रलाप कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी जनसरोकार की राजनीति नहीं करती है. भाजपा को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. भाजपा सिर्फ व सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन अब जनता भाजपा के लोकलुभावन और भावनात्मक नारों में फंसने वाली नहीं है.आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. मालूम हो कि एक दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित नीतीश सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी.
