


नारायणपुर के नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव में मंगलवार की शाम पंसस बमशंकर साह की अध्यक्षता में अंबेदकर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र दास ने किया. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बताया कि बाबा साहब का ध्येय वाक्य शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करने की रही है. जिसपर अमल की जरूरत है. राजद नेता अमन आनंद ने बताया कि राजद लगातार गांव-गांव में अंबेदकर परिचर्चा आयोजित कर रही है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा , गणेश जुल्म खिलाफी, अतुल यादव,मुकेश सिंह व अन्य मौजूद थे.
