स्कूली बच्चों ने भारतीय सेना के शौर्य को किया सैल्यूट
बिहपुर: प्रखंड के मध्यविद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में 24 वां कारगिल विजय दिवस राष्ट्रभक्ति के माहौल में मनाया गया।प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने अपने संबोधन में पाकिस्तान द्वारा थोपे गए कारगिल युद्ध व इसमें सेना के अदम्य साहस,पराक्रम व शहादत के बाद 26 जुलाई1999 को इस युद्ध में मिली विजय के बारे में विस्तार से बताया।जिसके बाद स्कूल के सभी शिक्षकों,
बाल संसद व अन्य बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देश के राष्ट्रीय तिरंगा व सेना के शौर्य को सैल्यूट किया।बाल संसद के पीएम कुणाल कुमार व डिप्टी पीएम अल्का कुमारी ने कहा कि हम व हमारा देश शांति के लिए बुद्ध के रास्तों पर चलते हैं।लेकिन जब हमारे देश की सरहद व अस्मिता की बात आती है तो हम युद्ध से पीछे नहीं हटते हैं।इस मौके पर बाल संसद के मंत्री रोहन कुमार,सुरूची कुमारी,साक्षी.
कुमारी,मु.दिलखुश,विवेक कुमार,जसु परवीण,सत्यम कुमार,अंशु कुमारी,अंकित कुमार,सुब्रत कुमार,आरती कुमारी व रीचा कुमारी आदि ने भारतीय सेना के शौर्य पर कहा कि वे सरहद पर हैं।इसलिए हम अपने घरों में सुरक्षित हैं।वे पर्व त्योहारों पर भी सरहद पर हैं।ताकि पूरा देश अपने परिवार के साथ खुशी खुशी त्योहार मनाएं।ऐसे भारतीय सेना को बार बार व सौ बार सैल्यूट।वहीं शिक्षिका स्वकता कुमारी,क्रांति कुमारी,रोमा कुमारी,शिक्षक रजनीकांत रंजन,रविशंकर झा,दयानंद यादव व मनीष कुमार ने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जो किसी भी देश पर पहले हमला नहीं किया है।