


पुनामा प्रताप नगर व उजानी में दो पक्षों में मारपीट को लेकर पुनामा प्रताप नगर में नवगछिया एसपी ने प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की. वहां मौजूद दोनों पक्ष के ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि यहां पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम रहेगी. हाइस्कूल पुनामा प्रताप नगर में बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट में छह लोग घायल हो गये थे. इसी बात को लेकर एसपी ने बैठक कर दोनों पक्ष के लोगों से बात की. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय मौजूद थे.
