मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय रंगरा में शांति समिति की बैठक की हुई. बैठक की अध्यक्षता नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया. एसपी ने कहा कि मुर्हरम का पर्व आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं. असामाजिक तत्वों ने यदि कोई भी गलत कार्य किया तो कार्रवाई की जायेगी. हमारे भारत देश में सभी धर्म को एक समान माना जाता है. सभी धर्म के लोगों को अपना पर्व मनाने की आजादी है. हम लोग कानून के रक्षक हैं. यदि कोई कानून को अपने हाथ में लेकर अपराध करेगा तो कार्रवाई करने को बाध्य होंगे. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीडीओ अनु कुमारी भारती, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल मौजूद थे.
मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर मध्य विद्यालय रंगरा में शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS
Uncategorized July 27, 2023Tags: muhharam shantipurvak