


बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद निवासी जिच्छू पंडित के 14 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार 24 जुलाई से लापता है. 24 जुलाई को वह विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. देवेंद्र कक्षा 9 का छात्र है. लापता बालक के पिता ने झंडापुर ओपी में सनहा दर्ज कराने को आवेदन दिया है. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
