


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के जीएन तटबंध पर स्थित गायत्री मंदिर के आसपास एक शराबी पुत्र ने शराब के नशे में मां जंगली देवी का दाहिना हाथ लाठी डंडा से मारकर तोड़ दिया. इलाज कराने पीएचसी पहुंचे मां को वहां भी पहुंचकर पीटने लगा. ग्रामीण बताते है कि पप्पू रजक शराब की नशे में घरेलू विवाद में मां बाप से बराबर मारपीट करता रहता है.
सूचना पर मद्य निषेध विभाग के हरिशंकर कश्यप ने आरोपी पप्पू रजक को गिरफ्तार कर भवानीपुर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले में शराबी को जेल भेजा जायेगा.
