


नारायणपुर – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट भागलपुर का एक शिष्टमंडल नव पदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल भागलपुर के रवि कुमार सिंह से मिलकर भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न गॉव स्थित विभिन्न विधालय के शिक्षकों की समस्या के निदान करने का अनुरोध किया गया।मौके पर पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के पठन पाठन में अभिरुचि लेने तथा विधालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु संघ की ओर से भी अपील जारी करने को कहा गया और शिक्षकों की जायज समस्या का त्वरित समाधान का आश्वासन दिलाया गया! मौके पर शिष्टमंडल में प्रमंडलीय सचिव ब्रजराज चौधरी, वरीय जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव,चितरंजन कुमार,संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक एवं जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार शामिल थे।
